गरुड़-कपकोट में 19 से 31 तक ऑनलाइन होंगे राशन कार्ड
बागेश्वर। गरुड़ और कपकोट में 19 से 31 अक्तूबर तक राशन कार्ड ऑनलाइन कराने के लिए तहसील सभागार में शिविर लगाया जाएगा। कार्ड ऑनलाइन के कार्य में तेजी लाने के लिए पूर्ति विभाग ने यह निर्णय लिया है। शिविर में जिला पूर्ति कार्यालय के ऑपरेटर कार्ड मोडिफिकेशन और ऑनलाइन करने का कार्य करेंगे। जिले में राशन कार्ड ऑनलाइन करने का काम काफी धीमी गति से चल रहा है। गरुड़ के ब्लॉक सभागार में लगे शिविर में भी एक दिन में मात्र 20 से 25 राशन कार्ड ही ऑनलाइन हो रहे हैं। इसके चलते लोगों को खासी दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। पूर्ति विभाग ने कार्ड को ऑनलाइन कराने के काम में तेजी लाने की बात कही है। जिला पूर्ति अधिकारी अरुण कुमार वर्मा ने सभी कार्ड धारकों से राशन कार्ड को ऑनलाइन कराने के लिए प्रार्थना पत्र, परिवार रजिस्टर की छायाप्रति व सभी सदस्यों के आधार कार्ड की छायाप्रति, अन्यत्र से स्थानांतरित कार्ड में संबंधित क्षेत्र का निरस्तीकरण प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, मुखिया की फोटो व वोटर आईडी तथा पासबुक की छायाप्रति सहित सभी जरूरी दस्तावेज लेकर उक्त तिथि से शिविर में मौजूद रहने को कहा है।