गरुड़ में बुजुर्ग ने फंदे से लटक कर दी जान

बागेश्वर। डंगोली पुलिस चौकी के अंतर्गत एक वृद्ध ने फंदे से लटक कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बागेश्वर भेजा।
शनिवार को बैजनाथ के थानाध्यक्ष कैलाश सिंह बिष्ट ने कहा वज्यूला निवासी हीरा सिंह (69) पुत्र धरम सिंह तीन-चार दिन से घर से गायब थे। शुक्रवार शाम बकरी चराने जंगल गये ग्रामीण ने पेड़ पर शव लटकता देखा और पुलिस को सूचना दी। कहा सूचना पर पहुंची डंगोली चौकी पुलिस ने ग्रामीणों से शव के बारे में जानकारी ली। शव की शिनाख्त हीरा सिंह के रूप में की। बताया पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचायत भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय बागेश्वर भेज दिया है। कहा पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच में जुट गई है।


Exit mobile version