08/08/2022
गरीब और छोटे कर्जदारों का ऋण माफ करे केंद्र सरकार

विकासनगर। जन संघर्ष मोर्चा ने स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री भारत सरकार को पत्र लिखकर गरीब और छोटे कर्जदारों का कर्ज माफ कर हर घर तिरंगा अभियान के तहत हर डीपी पर तिरंगा आत्मसात करने का आग्रह किया है। जन संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष और जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि देश के अंदर कई कई हजार करोड़ रुपये के बैंक कर्जदार अपने रसूख और सेटिंग से अपना ऋण राइट ऑफ करवाकर आराम कर रहे हैं। दूसरी तरफ चालीस पचास हजार रुपये के कर्जदार तहसील कर्मियों की वसूली के चलते अपने घरों में सो नहीं पाते। ठेली, फड़ लगाने वाले, छोटे कारोबारी, दिहाड़ी मजदूरी करने वाले कर्ज चुकाने के लिए फिरते हैं। नेगी ने कहा कि घर घर तिरंगा तभी आत्मसात होगा जब केंद्र सरकार गरीबों का ऋण माफ करे।