गढ़वाली वेशभूषा प्रतियोगिता का आयोजन किया

पौड़ी(आरएनएस)। गढ़ ज्योति सांस्कृतिक कला मंच द्वारा रामलीला मैदान में उत्तराखंडी लोकनृत्य कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। कार्यशाला में रविवार को जूनियर व सीनियर वर्ग में गढ़वाली वेशभूषा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में स्थानीय छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। रविवार को रामलीला मैदान में आयोजित प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में अदिती रुडोला ने पहला, अवंतिका राणा और देवांश ने दूसरा व शगुन पांडेय ने तीसरा स्थान हासिल किया। सीनियर वर्ग में मुस्कान कंडवाल पहले, वैदेही नेगी दूसरे व आरोही नेगी तीसरे स्थान पर रहे। मुख्य अतिथि व्यापार संघ के पूर्व कोषाध्यक्ष कुलदीप गुसांई ने संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए ऐसे आयोजनों पर जोर दिया। कहा कि समय-समय पर ऐसे आयोजनों से नई पीढ़ी को अपनी संस्कृति के बारे में जानकारी मिलती है। इस मौके पर कार्यक्रम निर्देशक सुदर्शन बिष्ट, संयोजक विपुल चंदोला, निर्णायक मनोज रावत, अद्धैत बहुगुणा, विनोद श्रीकोटी, अंकित नेगी आदि शामिल रहे।