गढ़वाल विवि में स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता अभियान का शुभारंभ

श्रीनगर गढ़वाल(आरएनएस)। गढ़वाल विवि में शनिवार को भारत सरकार के स्वच्छता ही सेवा-2024 स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता अभियान का शुभारंभ हुआ। बतौर मुख्य अतिथि गढ़वाल विवि की कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल ने अभियान का शुभारंभ करते हुए कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वच्छता भारत की 10वीं वर्षगांठ (स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता अभियान थीम) पर स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। जो कि 17 सितम्बर से 2 अक्तूबर गांधी जयंती तक मनाया जायेगा। कहा कि जिस थीम पर यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है यह स्वच्छता को दैनिक आदतों और सांस्कृतिक रीति-रिवाजों में शामिल करने पर जोर देता है और स्वच्छता के प्रति एक बदलते हुए दृष्टिकोण को दैनिक जीवनशैली के अहम हिस्से के रूप में प्रोत्साहित करता है। उन्होनें गढ़वाल विवि के सभी विभागों को स्वच्छता पखवाड़े को सफल बनाने का आह्वान किया। मौके पर विवि के कुलसचिव प्रो. एनएस पंवार, डीएसडब्ल्यू प्रो. महावीर सिंह नेगी, वित्त अधिकारी डॉ. एके. ध्यानी, डॉ एस. एस. बिष्ट, मोहित सिंह बिष्ट, डॉ. नरेश कुमार, डॉ. सुमित गैरोला, डॉ. अमरजीत सिंड, डॉ. सपना सेन, डॉ. मुकुल पंत आदि मौजूद रहे।