गढ़वाल विवि में शैक्षिक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं 22 मई से
श्रीनगर गढ़वाल। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय की अन्तर संकाय तथा अंतर महाविद्यालय शैक्षिक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं बिड़ला परिसर में 22 मई से शुरू होंगी। 22 मई से 25 मई तक चलने वाली प्रतियोगिताओं में पौड़ी, टिहरी सहित गढ़वाल विवि से सम्बद्ध कॉलेजों की टीमें प्रतिभाग करेंगी। अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. महावीर सिंह नेगी ने बताया कि 22 एवं 23 मई को अंतर संकाय प्रतियोगिताओं में बिड़ला तथा चौरास परिसर के सभी संकायों से चयनित छात्र-छात्राएं प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगें। वहीं 24 तथा 25 मई को अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिताओं में विश्वविद्यालय के श्रीनगर परिसर समेत स्वामी रामतीर्थ परिसर टिहरी, पौड़ी परिसर एवं विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी संस्थान प्रतिभाग करेगें। चार दिवसीय कार्यक्रमों में छात्र-छात्राओं के बीच लोकनृत्य, लोकगीत गायन, शास्त्रीय नृत्य, पोस्टर, कार्टून, प्रश्नोत्तरी, वाद-विवाद, सुगम संगीत, कव्वाली, एकांकी नाटक, माइम, मिमिक्री, काव्य पाठ, रंगोली आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। बताया कि अंतर संकाय कार्यक्रम में आठ संकाय की टीमें भाग लेंगी। कहा कार्यक्रमों को लेकर विभिन्न समीतियों का गठन किया गया है। अंतर संकाय और अंतर महाविद्यालय कार्यक्रमों के लिए प्रो. आरएस पाण्डेय को कार्यक्रम का संयोजक बनाया गया है। वहीं शैक्षिक कार्यक्रम के लिए प्रो. प्रशान्त कण्डारी को कार्यक्रम सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जबकि डॉ. ममता आर्य को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के सचिव की जिम्मेदारी दी गई है।