गढ़वाल विवि की कुलपति के नाम से भेजे जा रहे फर्जी मैसेज

श्रीनगर गढ़वाल। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल के नाम से विवि कर्मियों, अधिकारी व शिक्षकों को फर्जी व्हाटसएप मैसेज भेजे जा रहे हैं। जिन तीन नंबरों से मैसेज भेजे जा रहे हैं उनमें बकायदा कुलपति की फोटो भी लगी हुई है। कुलपति के नाम से मैसेज आने की चर्चाएं विवि में शनिवार को जोरों पर रही। इस मामले में विवि के कुलसचिव डा. अजय खंडूड़ी की ओर से कोतवाली श्रीनगर में तहरीर दे दी गई है। गढ़वाल केंद्रीय विवि की कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल की मेल आईडी से भी कुछ समय पहले लोगों को फर्जी मेल भेजे जाने का मामला प्रकाश में आया था। शनिवार को कई कर्मियों, अधिकारियों एवं शिक्षकों के व्हाटसएप पर कुलपति की फोटो लगे नंबरों से मैसेज आने से सभी हैरत में पड़ गए। इसकी सूचना उन्होंने तत्काल कुलपति व कुलसचिव को भी दी। जिसे विवि प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। इस मामले में विवि ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर भी स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि इस तरह के अनाधिकृत नंबरों से कुलपति या कुलपति कार्यालय का कोई सबंध नहीं है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version