गरीबों को कंबल वितरण को पांच लाख जारी

नैनीताल। डीएम धीराज गर्ब्याल ने जिले में शीतलहर से बचाव के लिए सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने, कंबल वितरण व रैनबसेरों में व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए उन्होंने पांच लाख रुपए की धनराशि आवंटित कर दी है। डीएम ने बताया तहसील नैनीताल को 80 हजार, हल्द्वानी को 90 हजार, रामनगर को 65 हजार, धारी को 65 हजार, लालकुआं को 50 हजार, कालाढूंगी 50 हजार, कोश्याकुटौली को 50 हजार व बेतालघाट तहसील को 50 हजार की धनराशि आवंटित कर दी है। अलाव जलाने का चयन ऐसे स्थानो पर किया जाए जहां अधिक से अधिक निर्धन व असहाय लोग, जनता खुले आसमान के नीचे निवास करते हों या एकत्र होते हों। धर्मशाला, रैन बसेरा, चौराह, रेल व बस स्टेशन पर अलाव की व्यवस्था की जाए।

error: Share this page as it is...!!!!