गर्भवती होमगार्ड के पेट में लात मारने पर आप नेता का भतीजा गिरफ्तार

हरिद्वार। कनखल पुलिस ने गर्भवती महिला होमगार्ड के साथ मारपीट के मामले में आप नेता के भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, मारपीट करने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। इंस्पेक्टर प्रभारी मुकेश चौहान ने बताया क‌ि मंगलवार को प्रेमनगर आश्रम चौक पर तैनात पुलिसकर्मियों ने नो एंट्री में प्रवेश कर रहे एक ट्रक चालक को रोका था। पीछे करते समय ट्रक आप नेता संजय सैनी के भतीजे निर्वाण सैनी की कार से टकरा गया था। कार की लाइट टूट गई थी और हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा होने पर पास में तैनात महिला होमगार्ड वहां पहुंची। आरोप था कि जब उसने बीच बचाव करना चाहा तब निर्वाण ने उसके पेट में लात मार दी थी। कनखल थाना प्रभारी मुकेश चौहान ने बताया क‌ि आरोपी निर्वाण सैनी निवासी गोविंदपुरी निकट रानीपुर मोड़ को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।


Exit mobile version