गणतंत्र दिवस परेड के लिए हुआ बीना रावत का चयन

श्रीनगर गढ़वाल। गढ़वाल विवि के एनएसएस के छात्र राष्ट्रीय स्तर पर विवि का नाम रोशन कर रहे हैं। 12 नवंबर से 21 नवंबर तक पूर्व गणतंत्र दिवस परेड के लिए गढ़वाल विवि से एनएसएस के स्वयंसेवियों पंकज सिंह, प्रतिभा भट्ट, अदिति देवशाली, सौम्य भंडारी और बीना रावत का चयन उत्तराखंड राज्य की ओर से हुआ था। इनमें से बिड़ला परिसर की बीना रावत का चयन गणतंत्र दिवस परेड के लिए हुआ है। गढ़वाल विवि के एनएसएस कोर्डिनेटर प्रो. आरएस नेगी ने बताया कि बीना का चयन होने से जिससे विवि में खुशी की लहर है। कहा पूरे उत्तराखंड से दो छात्रों व दो छात्राओं का चयन हुआ है। साथ ही 14 नवंबर से 18 नवंबर तक कुरूक्षेत्र विवि हरियाणा में राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में विवि की 2 छात्राओं अंबिका किमोठी और राखी ने उत्तराखंड राज्य की ओर से प्रतिभाग किया। 23 से 29 नवंबर तक द्वितीय राष्ट्रीय एकीकरण शिविर बीआरसीएम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी भिवानी हरियाणा में आयोजित हुआ। इसमें भी विवि से 2 छात्र उदित कुमार और प्रत्युष सैनी ने उत्तराखंड राज्य का प्रतिनिधित्व किया।