गणपति विसर्जन के दौरान नदी में बहे एक युवक का शव स्वार में हुआ बरामद

काशीपुर(आरएनएस)। गणपति विसर्जन के दौरान कोसी के तेज बहाव में बहे तीन युवकों में से एक युवक का शव सोमवार को सीमावर्ती यूपी के स्वार क्षेत्र के छपर्रा में नदी किनारे से बरामद हुआ है। इसकी शिनाख्त 18 वर्षीय दक्ष के रूप में हुई। वहीं बाकी बचे दो लापता युवकों की तलाश की जा रही है। शनिवार 14 सितम्बर को दोपहर दो बजे कचनालगाजी की चिड़ीमार कॉलोनी से 100 से अधिक महिला पुरुष गणपति प्रतिमा का विसर्जन करने कोसी में गए थे। प्रतिमा विसर्जन के बाद कचनालगाजी कुमाऊं कॉलोनी निवासी 18 वर्षीय दक्ष पुत्र स्व. अनिल व 22 वर्षीय विकास पुत्र रमाशंकर, 18 वर्षीय दीपांशु पुत्र रमेश और पहाड़ी कॉलोनी निवासी 22 वर्षीय नागेश पुत्र जगदीश उर्फ बबलू कोसी नदी में नहाने के लिए कूद गए थे। इस दौरान गहरी नदी और तेज बहाव के कारण इनमें से तीन युवक नदी की धार में बहते चले गए। जबकि दीपांशु को लोगों ने बचा लिया। सोमवार को स्वार के छपर्रा कोसी नदी किनारे एक युवक का शव मिला। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची स्वार पुलिस ने इसकी शिनाख्त सुल्तानपुर पट्टी में कोसी के बहाव में लापता हुए तीन युवकों में से एक युवक दक्ष पुत्र अनिल निवासी काशीपुर के रूप में की। वहीं इसकी सूचना परिजनों को दी गई। सूचना के बाद पहुंचे परिजनों ने शव की शिनाख्त की। मौत की खबर से परिजनों में कोहराम है। वहीं पुलिस ने शव का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। स्वार कोतवाल संदीप त्यागी ने बताया कि नदी में डूबे एक युवक का शव बरामद हुआ है जिसकी पहचान दक्ष के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि एनडीआरएफ समेत अन्य टीमें लापता चल रहे बाकी दो युवकों की तलाश कर रही हैं। उन्होंने बताया कि जल्द ही इन युवकों को तलाश कर लिया जाएगा।