गन्ना मूल्य का आदेश जारी, सामान्य प्रजाति के लिए प्रति कुंतल 345 रुपये तय

देहरादून। सरकार ने गन्ने के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) का आदेश जारी कर दिया। गन्ना सचिव विजय कुमार यादव के अनुसार सामान्य प्रजाति के लिए प्रति कुंतल 345 रूपये मूल्य तय किया गया है। जबकि अगैती प्रजाति के गन्ने के लिए 355 रुपये प्रति कुंतल मूल्य दिया जाएगा। गन्ना सेंटरों से चीनी मिल तक गन्ना लाने के परिवहन खर्च के रूप में प्रति कुतंल 9.50 रुपये की कटौती की जाएगी। सभी चीनी मिलों को गन्ना किसानों को राज्य सरकार से तय मूल्य के अनुसार गन्ना की खरीद करनी होगी।