गन्ना मूल्य 500 रुपये प्रति कुंतल घोषित करने की मांग

रुड़की।  भारतीय किसान यूनियन के गढ़वाल मंडल अध्यक्ष संजय चौधरी ने चीनी मिलों पर किसानों के उत्पीड़न का आरोप लगाया। कहा कि चीनी मिल को सीधे-सीधे किसानों के एक कुंतल गन्ने से एक हजार रुपये से ज्यादा की कमाई हो रही है। जबकि इसकी एवज में किसानों को बहुत कम पैसा दिया जा रहा है। नारसन में पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए संजय चौधरी ने कहा कि किसानों के गन्ने से चीनी मिलें भारी कमाई कर रही है। एक कुंतल गन्ने से मोटा-मोटा एक हजार का माल निकल रहा है। सरकार गन्ना मूल्य बढ़ाने को तैयार नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार चीनी मिलों के भारी मुनाफे को बंदरबांट कर रही है। सरकार किसानों को पूरी तरह से धोखा दे रही है। अगर फसलों के रेट सही होंगे तो बेरोजगारी भी कम होगी पहले की तरह बहुत बड़ा बेरोजगार वर्ग नौकरी पर जाने की बजाए खेती करनी पसंद करेगा। उन्होंने प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार गन्ना मूल्य ₹500 प्रति कुंतल घोषित नहीं करती तो जल्द ही प्रदेश में आंदोलन शुरू किए जाएंगे।