गैंगस्टर ऐक्ट में फरार एक आरोपी दबोचा

देहरादून। गैंगस्टर ऐक्ट में कार्रवाई होने के बाद फरार चल रहे एक आरोपी को वसंत विहार थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष विनोद राणा ने बताया कि चोरी और नशा तस्करी में जेल जा चुके अभिषेक शर्मा (28) निवासी शास्त्रीनगर खाला के खिलाफ गैंगस्टर में कार्रवाई हुई थी। 23 जनवरी को कार्रवाई होने के बाद वह फरार चल रहा था। पुलिस ने मुखबिर सक्रिय कर आरोपी के बारे में जानकारी जुटाई। आरोपी को पुलिस ने शास्त्रीनगर खाला से दबोच लिया।