गैंगरेप के आरोपी ड्राइवर-कंडक्टर बर्खास्त

देहरादून(आरएनएस)।  रोडवेज प्रबंधन ने बस में किशोरी के साथ गैंगरेप के आरोपी विशेष श्रेणी के ड्राइवर-कंडक्टर को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। इस घटना के पांच आरोपियों में एक नियमित कंडक्टर को पहले ही सस्पेंड किया जा चुका है। जबकि अनुबंधित बसों के दो ड्राइवरों की सेवाएं भी समाप्त कर दी गई हैं। बीते सप्ताह आईएसबीटी परिसर में उत्तराखंड रोडवेज की बस में किशोरी के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई है। इस मामले में पुलिस ने पांच ड्राइवर और कंडक्टर गिरफ्तार किए गए हैं। रोडवेज की मंडलीय प्रबंधक (संचालन) पूजा केहरा ने बताया कि गुरुवार को विशेष श्रेणी के कंडक्टर देवेंद्रपाल और ड्राइवर राजपाल सिंह को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। जबकि नियमित कंडक्टर राजेश सोनकर को घटना सामने आने के तत्काल बाद सस्पेंड कर दिया गया था। इसके अलावा अनुबंधित बस के ड्राइवर रवि कुमार और धमेंद्र कुमार की सेवा भी पहले ही समाप्त कर दी गई थी।

error: Share this page as it is...!!!!