गंगोलीहाट से लापता युवती रुद्रपुर में मिली

पिथौरागढ़। गंगोलीहाट से लापता युवती को पुलिस ने ढूंढ निकाला है। मंगलवार को पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीते 27 अप्रैल को गंगोलीहाट अस्कोड़ा के एक व्यक्ति ने थाने पहुंचकर बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई। संबंधित व्यक्ति का कहना था कि उनकी 19 वर्षीय बेटी एकाएक घर से बिना बताए कहीं चली गई है। काफी खोजबीन के बावजूद भी उसका कहीं कोई सुराग नहीं मिल रहा है। पनार चौकी प्रभारी दिनेश चंद्र के नेतृत्व में पुलिस ने युवती की खोजबीन शुरू की। सर्विलांस की मदद से बीते रोज पुलिस ने युवती को शारदा कॉलोनी रुद्रपुर से बरामद किया है। पुलिस ने युवती को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। परिजनों का पुलिस का आभार जताया है। टीम में कांस्टेबल विनोद कुमार, महेन्द्र, कमल सिंह तुलेरा शामिल रहें।


Exit mobile version