गंगोलीहाट में तीन दुकानों में चोरों ने किया हाथ साफ
पिथौरागढ़। क्षेत्र के खेतीगांव में चोरों ने तीन दुकानों के ताले तोड़ उनमें हाथ साफ कर दिया। चोरों ने दुकान से नगदी व सामान चोरी कर लिया। मामले का पता चलने पर पीड़ित व्यापारी गंगोलीहाट थाने पहुंचे और पुलिस से चोरों को पकड़ने की गुहार लगाई।
गंगोलीहाट के खेतीगांव में बीते शनिवार रात गांव में एक विवाह समारोह था। सभी लोग विवाह समारोह में शामिल होने पहुंचे। इसी बीच चोरों ने मौका देख गांव के नजदीक मुख्य बाजार में आनंद सिहं, राजेंद्र सिंह की परचून की दुकान व आनंद सिंह के ढाबे का ताला तोड़कर वहां रखी नकदी व सामान चुरा लिया। जब दूसरे दिन व्यापारी दुकान खोलने पहुंचे तो चोरी का पता चला। रविवार को पीड़ित व्यापारियों ने पुलिस को घटना की मौखिक सूचना दी, जबकि सोमवार को व्यापारी गंगोलीहाट थाने पहुंचे और चोरों का पता लगाने की पुलिस से गुहार लगाई। व्यापारियों के मुताबिक तीनों दुकानों से 20 हजार से अधिक की नकदी व 15 हजार से अधिक का सामान चोरी किया गया है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत है। वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।