
हरिद्वार। ज्वालापुर क्षेत्र में गंगनगर में डूबकर एक छह वर्षीय मासूम की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। घटना सोमवार सुबह पुल जटवाड़ा के पास एक गंगा घाट पर घटित हुई। मूलरूप से अनुराग पुर चौगला मंडी थाना जिला मुजफ्फनगर निवासी अजय यहां ज्वालापुर क्षेत्र में किराये पर रहता है। उसका परिवार मुजफ्फरनगर में ही रहता है। इन दिनों पत्नी अपने तीन बच्चों को लेकर यहां आई हुई थी। दंपति अपने बच्चों को लेकर गंगा घाट पर गया था। इसी दौरान उनका छह साल का बेटा नहाने की जिद्द करने लगा। परिजनों ने उसे नहाने के लिए भेजा दिया। इसी बीच पैर फिसलने के चलते वह तेज बहाव की चपेट में आ गया। परिजनों ने यह देखकर जब शोर मचाया तब आसपास मौजूद लोगों ने बच्चे को बाहर निकाल लिया, लेकिन तब तक की उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने पर ज्वालापुर पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसएसआई संतोष सेमवाल ने बताया कि जिस वक्त घटना घटी तब मां अपने अन्य दोनों बच्चों को संभालने में जुटी हुई थी। पिता भी गंगा घाट पर मौजूद थे। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंप दिया गया।
