गंगनहर में डूब रहे युवक को बचाया

रुड़की(आरएनएस)। आत्महत्या की कोशिश कर रहे एक युवक को पुलिस ने शनिवार को कड़ी मशक्कत के बाद बचा लिया। पुलिस ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं युवक को बचाने के लिए एक स्थानीय युवक ने भी गंगनहर में छलांग लगा दी थी। पुलिस ने युवक के परिजनों को सूचना दे दी है। सुबह पुलिस को सूचना मिली की लिब्बरहेडी के पास एक युवक नहर में कूद गया है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ गंगनहर में डूब रहे युवक की तलाश शुरू की। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद युवक को गंगनहर से सकुशल बाहर निकाल लिया। पूछताछ करने पर युवक ने अपना नाम प्रियांशु पुत्र पदम निवासी मेरठ बताया है। युवक ने बताया कि वह काफी समय से मानसिक रूप से परेशान चल रहा है, जिस कारण उसने गंगनहर में कूदकर आत्महत्या की कोशिश की। पुलिस ने युवक को उपचार के लिए रुड़की सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है। साथ ही युवक के परिजनों को भी सूचना दी गई है। युवक को बचाने में मुंडियाकी निवासी आसिफ ने भी पुलिस का सहयोग किया। स्थानीय लोगों ने युवक की प्रसंशा की है।