गंगनहर में बहकर लापता हुआ युवक

रुड़की। गंगनहर में नहाते समय एक युवक डूबकर लापता हो गया। दूसरे युवक को पुलिस ने बचा लिया है। डूबकर लापता हुए युवक की तलाश के लिए जल पुलिस बोट की मदद ली जा रही है। जानकारी के अनुसार यूपी अलीगढ़ के जमालपुर गांव निवासी कुछ जायरीन दरगाह साबिर पाक के उर्स में शामिल होने के लिए आए थे। वे बुधवार की सुबह गंगनहर में नहाने चले गए। इसी दौरान जकी नाम के युवक का नहाते समय पैर फिसल गया। वह पानी के तेज बहाव में बहने लगा। उसे बचाने के लिए उसका साथी तकी आलम बचाने के लिए गंगनहर में छलांग लगा दी। दोनों युवक गंगनहर में डूबने लगे। आसपास के लोगों ने शोर मचाया तो गंगनहर पर तैनात जल पुलिस ने जकी को बचा लिया लेकिन तकी आलम गंगनहर के तेज बहाव में बहकर लापता हो गया।