गंगनहर में कूदे किशोर का शव पथरी पावर हाऊस से बरामद

हरिद्वार। रानीपुर क्षेत्र में गंगनहर में कूदने वाले सहारनपुर के किशोर का शव गुरुवार को पथरी पावर हाऊस से मिला। पुलिस ने शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। तीन दिन पूर्व शोएब 15 वर्ष पुत्र शमशेर निवासी सहारनपुर यूपी यहां रोशनाबाद में अपनी मौसी के घर आया था। एक साल पूर्व पिता की मौत के बाद मानसिक तनाव में आ चुके किशोर मौसी के घर से निकलकर सलेमपुर तिराहे के पास पहुंचकर बैठ गया। इसी दौरान उसकी मौसी भी उसे ढूंढते हुए पहुंची थी, जैसे ही मौसी उसे हाथ पकड़कर वापस ले जाने लगी तभी किशोर मौसी से हाथ छुड़ाकर सीधे गंगनहर में कूद गया। मौसी के चीखने चिल्लाने पर आस पास के लोग एकत्र हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची थी लेकिन किशोर का पता नहीं चल सका था। कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि गुरुवार को किशोर का शव पथरी पावर हाऊस से बरामद हुआ, जिसे निकालकर मोर्चरी भेजा गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया।

error: Share this page as it is...!!!!