गंगाजल लेने गया युवक डूबा

हरिद्वार। सप्तऋषि क्षेत्र में गंगा जल लेने गया एक युवक डूब गया। दिन भर चले जल पुलिस के सर्च ऑपरेशन के बाद भी युवक का अता पता नहीं चल सका। कोतवाली प्रभारी राकेंद्र सिंह कठैत ने बताया कि प्रत्यक्ष 22 वर्ष पुत्र राजवीर तोमर निवासी हरिपुर कलां रायवाला शुक्रवार दोपहर पास के ही परमार्थ आश्रम गंगा घाट पर गंगा जल लेने गया था। जल लेने के दौरान वह बहाव की चपेट में आकर डूब गया। बताया कि सूचना मिलने पर तुरंत ही जल पुलिस को मौके पर भेजा गया। युवक की तलाश में जल पुलिस जुटी हुई है। शौकिया गोताखोरों की भी मदद ली जा रही है।