गंगादूतों का दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

श्रीनगर गढ़वाल। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर में नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत आयोजित दो दिवसीय गंगादूतों का प्रशिक्षण संपन्न हो गया है। इस मौके पर प्रशिक्षणार्थियों को गंगा की स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। वक्ताओं ने कहा कि गंगा का दूषित होना प्राणियों के लिए खतरे का संकेत है। बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर की प्रधानाचार्य सुमनलता पंवार ने कहा कि गंगादूत पहले अपने व्यवहार में परिवर्तन लाएं तभी पतित पावनी मां गंगा का संदेश आमजन तक पहुंच पाएगा। गढ़वाल विवि के भौतिकी विभाग के डा. आलोक सागर गौतम ने कहा कि सतोपंथ से निकलने वाले अलकनंदा का पानी अपने साथ खनिज लवण सहित असंख्य अमृत जैसे गुणों को लेकर निकलता है। लेकिन श्रीनगर तक पहुंचते-पहुंचते इसमें उसमें गंदगी का इतना मिश्रण होता है जिसमें अनेकों बीमारियों का जन्म होता है। जिला युवा अधिकारी शैलेश भट्ट ने गंगादूतों की भूमिका के बारे में बताते हुए कहा कि उनके द्वारा जनचेतना जगाने का कार्य किया जाएगा। एनएसएस की डा. सरिता उनियाल, प्रशिक्षक योगंबर पोली, राइंका श्रीनगर के प्रधानाचार्य सरोप सिंह मेहरा, अमर सिंह नेगी, कमलेश बलूनी, कविता पंवार, ज्योति आदि मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!