गंगा पूजन के साथ कांग्रेस ने किया केदारनाथ धाम प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा का आगाज
हरिद्वार(आरएनएस)। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में बुधवार को हरकी पैड़ी पर गंगा पूजा के साथ ही केदारनाथ धाम प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा का आगाज हो गया। प्रदेश अध्यक्ष माहरा ने भाजपा सरकार पर हमला बोला। कहा कि कांग्रेस ने तय किया है कि जाति और धर्म के नाम पर देश में जो नफरत फैवाई जा रही है, उसको मिटाने के लिए हम यह यात्रा करें। उन्होंने कहा कि केदारनाथ धाम ट्रस्ट का इस्तेमाल दिल्ली में किया जा रहा है। श्रद्धालु सोच रहे हैं कि हम केदारनाथ धाम को पैसा भेज रहे हैं लेकिन पैसा दिल्ली के केदारनाथ धाम ट्रस्ट को जा रहा है। कहा कि हमने कल भी निरीक्षण के लिए केदारनाथ धाम ट्रस्ट के क्यूआर कोड पर पैसा डाला वो दिल्ली पहुंच गया। कानून बना दिया, लागू कौन करेगा, यह भी बताए सरकार। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की देव संस्कृति के साथ जिस प्रकार छल किया जा रहा है।