गंगा नदी में डूब रहे राजस्थान के पर्यटकों को जल पुलिस ने बचाया

नई टिहरी। मुनिकीरेती स्थित नावघाट पर राजस्थान के अलवर से आये चार सदस्यीय दल में से दो लोगों को गंगा नदी में डूबते देख जल पुलिस व आपदा राहत के जवानों ने जान पर खेलकर उन्हें बचाया। राजस्थान के पर्यटकों ने पुलिस का आभार जताया है। पुलिस की मीडिया सेल से प्राप्त जानकारी के अनुसार राजस्थान के चार सदस्यीय पर्यटकों का दल गंगा स्नान करने के लिए से आये थे, लगभग सवा 11 बजे गंगा स्नान करते हुए दल के दो सदस्य गंगा नदी के तेज बहाव की चपेट में आ गये। जिस से घाट पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। घाट पर ड्यूटी कर रहे जल पुलिस कर्मियों की नजर इन पर पड़ी तो, जल पुलिस और आपदा राहत दल ने बिना दे किये रेस्क्यू ऑपरेशन करते हुये अलवर राजस्थान निवासी सोनू यादव पुत्र सत्यनारायण और लक्ष्य यादव पुत्र धर्म दत्त यादव दोनों युवकों को सकुशल बचाया। घाट पर सभी यात्रियों व स्थानीय व्यापारी ने जल पुलिस टीम के द्वारा फुर्ती से किए रेस्क्यू ऑपरेशन की सराहना की। राजस्थान के दल ने पुलिस की इस सराहनीय कार्य के लिए आभार जताया।


error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version