गंगा में थार उतारकर मस्ती कर रहे युवकों को पुलिस ने सिखाया सबक
हरिद्वार। गंगा की मुख्य धारा में थार जीप को उतारकर हुडदंग करना दिल्ली के छह युवकों को भारी पड़ गया। रोड़ीबेलवाला चौकी पुलिस ने युवकों को मौके पर ही पकड़कर सभी का ऑपरेशन मर्यादा के तहत चालान कर दिया। जबकि पुलिस ने थार को सीज कर दिया। रोड़ीबेलवाला चौकी पुलिस को सूचना मिली की कुछ पर्यटक गंगा की मुख्य धारा में थार जीप उतारकर उसके साथ मस्ती कर रहे हैं। सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी प्रवीण सिंह रावत मौके पर पहुंच गए। उन्होंने देखा कि युवक थार को गंगा की मुख्य धारा में उतारकर उसके साथ सेल्फी ले रहे हैं। जिसके बाद उन्होंने सभी को फटकारा। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी सभी युवकों को पुलिस चौकी ले गए। जहां युवकों का ऑपरेशन मर्यादा के तहत चालान किया गया। चौकी प्रभारी प्रवीण रावत ने बताया कि युवक गंगा में सेल्फी लेने के साथ थार की धुलाई भी कर रहे थे। युवकों को चेतावनी दी गई है कि भविष्य में इस तरह की हरकत करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।