01/03/2025
गंगा में बहकर आये युवक की पहचान कनखल निवासी के रूप में हुई

हरिद्वार(आरएनएस)। बिशनपुर के पास गंगा में बहकर आए युवक की पहचान कनखल के जगजीतपुर निवासी के रूप में हुई है। उसकी कनखल थाने में गुमशुदगी दर्ज है। पुलिस के अनुसार बिशनपुर झारड़ा के पास बीते गुरुवार को गंगा में बहकर आया एक शव मिला था। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को गंगा से बाहर निकाला। उसका एक पैर कटा हुआ था जिसमें प्लास्टिक का पैर चढ़ा था। शव की शिनाख्त नहीं हो सकी थी। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल भिजवाया था। फेरुपुर चौकी प्रभारी सुधांशु कौशिक ने बताया कि परिजनों ने अस्पताल जाकर उसकी शिनाख्त अश्वनी शर्मा निवासी जगजीतपुर के रूप में की। पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया।