गंगा में बहा लखनऊ का युवक

ऋषिकेश। नीमबीच स्थित पांडव पत्थर के पास एक युवती और युवक गंगा में बह गए। आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती को रेस्क्यू कर बामुश्किल बचा लिया। लेकिन युवक तेज प्रवाह की चपेट में आकर ओझल हो गया। तलाशी अभियान के बावजूद पुलिस को युवक का कोई सुराग नहीं लगा। मुनिकीरेती पुलिस के मुताबिक महेश (28) पुत्र ओमप्रकाश त्रिपाठी निवासी त्रिवेणीनगर, हजरतगंज, लखनऊ, यूपी और भूमिका (26) पुत्र स्व. नरेश जोतवाणी निवासी कृष्णानगर रॉयल, लखनऊ, यूपी घूमने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान नीमबीच स्थित पांडव पत्थर के पास अचानक वह गंगा की तेज प्रवाह की चपेट में आ गए। प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर भूमिका को तो बचा लिया, मगर महेश का कोई सुराग नहीं लग सका। बताया कि एसडीआरएफ की मदद से देर शाम चले सर्च ऑपरेशन में महेश का गंगा में कोई सुराग नहीं लगा। बुधवार को फिर से सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा।