19/10/2022
गंगा में तैरते समय बहा युवक, पुलिस ने बचाया
ऋषिकेश। मुनिकीरेती स्थित नाव घाट पर तैरते समय अचानक एक युवक गंगा में बहने लगा। जल पुलिस और आपदा राहत दल की टीम ने युवक को मोटर बोट की मदद से पानी के तेज बहाव से सुरक्षित बचा लिया। थाना निरीक्षक रितेश साह ने बताया कि घटना बुधवार देर शाम की है। युवक की पहचान धीरज तोमर (40) पुत्र बाबू लाल तोमर निवासी तासगंज जिला आगरा, यूपी के रूप में हुई है। युवक लक्ष्मणझूला क्षेत्र से गंगा में तैरते समय बहने लगा था।