देश में टॉप-10 में रहे सिपेट डोईवाला के 8 छात्र

almora property
almora property

ऋषिकेश।  डोईवाला के केंद्रीय पेट्रो रसायन अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान के आठ छात्र-छात्राओं ने देशभर में टॉप-10 में जगह बनाकर उत्तराखंड और डोईवाला का नाम रोशन किया है। बुधवार को डोईवाला स्थित सिपेट संस्थान के संयुक्त निदेशक अभिषेक राजवंश ने बताया कि डिप्लोमा इन प्लास्टिक्स मोल्ड टेक्नोलॉजी में रचित पोरस ने देश में पहला, कविता नाथ ने दूसरा, वैभव सिंह ने तीसरा, आर्यन कुमार ने पांचवां और अक्षय शर्मा ने छठा स्थान प्राप्त किया है। वहीं डिप्लोमा इन प्लास्टिक्स टेक्नोलॉजी में पूरे देश में रिया भंडारी पांचवें, धीरेन्द्र प्रताप सिंह सातवें और अनुराग कुमार आठवें स्थान पर रहे हैं। संस्थान के उद्योगपरक पाठ्यक्रम छात्रों को करिअर में आगे बढ़ने में मदद करते हैं। वर्तमान में सिपेट 10वीं पास विद्यार्थियों के लिए प्रवेश का अंतिम मौका दे रहा है, जो 25 अक्तूबर तक है। उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय छात्र-छात्राओं के साथ उनके अध्यापकों और संस्थान के प्रबंधन को दिया है।

शेयर करें
Tech Support : 7830028484 | RNS INDIA NEWS Copyright © 2023.
Please Share this page as it is