17/11/2021
गंगा में लापता अनिल के शव की पहचान हुई
ऋषिकेश। हेंवल नदी और गंगा के संगम स्थल पर नहाते समय डूबने वाले गुजरात निवासी अनिल भाई का शव पुलिस ने बैराज से बरामद कर लिया है। शव को पीएम के लिए पुलिस ने एम्स भेज दिया है।
लक्ष्मणझूला थानाध्यक्ष वीरेंद्र रमोला ने बताया कि एक नवंबर को फूलचट्टी में हेंवल और गंगा के संगम स्थल पर नहाते समय पिता-पुत्री समेत नानी पानी के तेज बहाव में डूब गए थे। नानी का शव पुलिस ने तपोवन स्थित नीम बीच से देर शाम बरामद कर लिया था। जबकि पिता अनिल भाई और पुत्री सोनल की तलाश पुलिस लगातार कर रही थी। दो दिन पहले एक पुरुष का शव बैराज से पुलिस ने निकाला था। इसकी शिनाख्त अनिल भाई (45) के रूप में परिजनों ने की है। थानाध्यक्ष रमोला ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेजा जा रहा है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।