गंगा मे डूबे पिता-पुत्री का तीसरे दिन भी नहीं लगा पता

ऋषिकेश।  फुलचट्टी में हेंवल नदी व गंगा के संगम स्थल पर नहाते समय डूबे पिता-पुत्री का पता नहीं चल पाया है। बुधवार को भी एसडीआरएफ की टीम ने बैराज तक उनकी तलाश की। लेकिन पता नहीं चल पाया। लक्ष्मणझूला थाना वीरेंद्र रमोला ने बताया गुजरात निवासी सोनल व उसके पिता अनिल भाई रविवार शाम फुलचट्टी में गंगा के बहाव में बह गए थे। जिसके बाद से पुलिस और एसडीआरएफ की टीम गंगा में उनकी तलाश कर रही है। लेकिन अभी तक उनका पता नहीं चल पाया है।

शेयर करें..