गंगा में डूब रहे युवक को जल पुलिस ने बचाया

नई टिहरी। देवप्रयाग संगम घाट पर स्नान करते समय एक यात्री युवक को जल पुलिस ने डूबने से बचा लिया। युवक केदारनाथ दर्शन से लौट रहे हरियाणा के युवक दल के साथ संगम पर स्नान के लिए आया था। थाना प्रभारी देशराज शर्मा ने बताया कि बीते मंगलवार सांय देवप्रयाग संगम पर हरियाणा के जींद जिले से युवकों का दल स्नान के पहुंचा था। यहां एक युवक नदी में तैरने का प्रयास करते समय डूबने लगा। युवक को डूबते देख यहा तैनात जल पुलिस की रेस्क्यू टीम बिना देरी किए गंगा में उतर गई। जल पुलिस सिपाही राजेंद्र सिंह व गोताखोर पीयूष ने जान की परवाह किए बिना युवक को गंगा की तेज धारा से बाहर खींच लिया, जिससे युवक की जान बच गई। युवक के साथ आए युवक टीम ने साथी कि जान बचाए जाने पर पुलिस का आभार जताया। पुलिस के अनुसार गंगा में डूबने वाला युवक मनीष पुत्र केहर सिंह हरियाणा के जींद जिले के गांव डूम रखा, थाना खुर्द सदर नरवाना का रहने वाला था।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version