22/03/2022
गंगा में बह रहे युवक को जल पुलिस ने बचाया
ऋषिकेश। लोहाघाट का एक युवक मां का श्राद्ध करने के दौरान त्रिवेणाीघाट पर गंगा की तेज धारा की चपेट में आकर बहने लगा। गनीमत रही जल पुलिस ने युवक को गंगा से सकुशल बाहर निकाल लिया। त्रिवेणी घाट चौकी प्रभारी जगत सिंह ने बताया कि सोमवार को स्थानीय व्यक्ति ने चौकी पुलिस को एक युवक के बहने की सूचना दी। इस पर पुलिस और जल पुलिस के सिपाहियों ने गंगा में छलांग लगा दी और युवक को गंगा नदी से सकुशल बाहर निकाला। पुलिस पूछताछ में युवक ने अपना नाम गणेश सिंह (38) पुत्र डूबर सिंह निवासी लोहाघाट जिला चंपावत बताया है। बताया कि वह अपनी मां का श्राद्ध करने त्रिवेणी घाट पर आया था। इस बीच श्राद्ध करते समय पैर फिसलने के कारण गंगा नदी में बहने लगा। युवक को सकुशल गंगा से बाहर निकालने वालों में कांस्टेबल राधेश्याम, तेज सिंह, अनिल, गोताखोर विनोद सेमवाल आदि शामिल रहे।