2025 तक कृषि उत्पादन को दोगुना करेगी सरकार: गणेश जोशी

ऋषिकेश। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा है कि सरकार का लक्ष्य 2025 तक कृषि उत्पादन को दोगुना करने का है। गौहरीमाफी गंगा नदी के किनारे है और इसको हॉर्टिकल्चर टूरिज्म के रूप विकसित करेंगे। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जमीन पर काम दिखाओ बजट की चिंता मत करो। सोमवार को कृषि मंत्री गणेश जोशी ने गौहरीमाफी स्थित गंगा लहरी उद्यान परिसर का निरीक्षण किया। इसमें उन्होंने आलू फार्म के निरीक्षण के दौरान कहा कि गौहरीमाफी को हॉर्टिकल्चर टूरिज्म के रूप में विकसित किया जाएगा। उद्यान निदेशक एच एस बावेचा ने कहा कि आलू की खेती, प्रोसेसिंग यूनिट और इको हट्स बनाकर उद्यान को टूरिज्म से जोड़ा जाएगा। मुख्य उद्यान अधिकारी मीनाक्षी जोशी ने प्रजेंटेशन देते हुए बताया कि कुल 17 हेक्टेयर भूमि मौजूद है। काफी हिस्सा गंगा नदी में बह गया है। यहां पर आलू, भिंडी और राई के बीज तैयार किए जाते हैं। सीढ़ी नुमा तटबंध बनाकर इको हट्स, आरती स्थल व ट्रेनिंग सेंटर भी बनाया जा सकता है। मौके पर अपर सचिव रणवीर सिंह चौहान, संयुक्त निदेशक रतन कुमार, अपर निदेशक उद्यान जेसी कैम, उद्यान निरीक्षक संजय रयाल, ग्राम प्रधान रोहित नौटियाल, गणेश रावत, राजेश जुगलान, रमन रांगड़, कुंवर नेगी, संजय पोखरियाल, राजाराम कोठियाल आदि उपस्थित रहे।