गंदे पानी की निकासी रोकने से सड़क तालाब में तब्दील
काशीपुर(आरएनएस)। ग्राम शिवलालपुर डल्लू के ग्रामीणों ने दो सगे भाइयों पर पानी की निकासी का मार्ग बंद करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि निकासी बंद करने से नालियों का पानी सड़क पर भरा हुआ है। इससे लोगों को आवाजाही में दिक्कत हो रही है। ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर गंदे पानी की निकासी सुनिश्चित करने की मांग की है।
एसडीएम को दिए ज्ञापन में शिवलालपुर अमरझंडा के लोगों का कहना है कि ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या आठ व नौ में पानी की निकासी की व्यवस्था की गई है। लेकिन पूर्व में एक व्यक्ति ने निकासी मार्ग बंद कर दिया। इससे गंदा पानी सड़क में भर आया। शिकायत पर पैगा चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पानी की निकासी सुनिश्चित कराई। कुछ दिन बाद आरोपी और उसके भाई ने फिर से अपने खेत से 50 फिट दूर फिर से निकासी मार्ग को बंद कर दिया। इससे सड़क गंदे पानी के तालाब के रुप में तब्दील हो गई है। ग्रामीणों को वहां से गुजरने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने पानी की निकासी तत्काल कराने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में ग्राम प्रधान अंकुर कुमार, भोपाल सिंह, सुरेश चंद्र, सुखपाल, सूरजभान, अशोक कुमार, प्रेम, विकास यादव, संजय, अमरजीत, प्रशांत कुमार आदि रहे।