11/11/2021
गलाती पुल के पास 75 वर्षीय महिला का शव मिला

पिथौरागढ़। टनकपुर तवाघाट राष्ट्रीय राजमार्ग के अंतर्गत धारचूला मुख्यालय से 3 किलोमीटर दूर गलाती पुल के पास 75 वर्षीय महिला का शव मिला। जिसकी सूचना से क्षेत्र में सनसनी मच गई। एसआई हरजीत सिंह राणा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया जिसके बाद पोस्टमार्टम के लिए शव को सीएचसी धारचूला में लाया गया। जहां मृतक महिला की शिनाख्त जयमती देवी पत्नी नेन राम फुलतड़ी निवासी के रूप में हुई। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक महिला कुछ समय से मानसिक तौर पर अस्वस्थ चल रही थी। चिकित्सकों के द्वारा पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। रेस्क्यू अभियान में एसआई हरजीत सिंह राणा पूरन सिंह थगुन्ना बलवंत सिंह केडा, महेश चंद्र मौजूद रहे।