गलत वॉलेट में गई रकम वापस पाने के झांसे में गंवाए 49 हजार

almora property
almora property

देहरादून। गलत वॉलेट में गई रकम वापस पाने के झांसे में महिला से 49,855 रुपये ठग लिए गए। ठगी को लेकर रुचि बाली निवासी न्यू पार्क रोड ने केस दर्ज कराया। कहा कि बीते 25 अगस्त उनसे गलत ई वॉलेट में भुगतान हो गया। वापस पाने के लिए नेट पर कस्टमर केयर के रूप में मिले नंबर पर फोन किया। वहां से कॉल वापस आई। उन्होंने मदद का झांसा देकर पीड़ित को चूना लगाया। शहर कोतवाल विद्याभूषण नेगी ने बताया कि तहरीर पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

शेयर करें
Please Share this page as it is