गैरसैंण में बारिश से ढहा आवासीय भवन का एक भाग

चमोली। गैरसैंण नगर पंचायत के वार्ड एक सलियाणा में गोविंद राम का आवासीय मकान का एक भाग भारी बारिश के कारण भरभरा कर गिर गया। घटना के समय शनिवार रात डेढ़ बजे के करीब गोविंद राम का बड़ा लड़का नरेन्द्र कमरे में सो रहा था लेकिन मकान दरकने का अहसास होने पर वह तुरंत बाहर आ गया। अलबत्ता इसी जद में घर में रखा सामान भी बर्बाद हो गया। सूचना पर क्षेत्रीय राजस्व उप निरीक्षक आशुतोष रावत ने क्षतिग्रस्त मकान का मौका मुआयना कर रिपोर्ट तहसील को प्रेषित की जा रही है। वार्ड एक सलियाणा के सभासद कुंवर सिंह रावत ने प्रभावित गरीब परिवार को तुरंत अहेतुक राशि दिये जाने की मांग तहसील प्रशासन से की है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version