गैरसैंण के पंचाली में रंगीलो कौथिग का आगाज

चमोली(आरएनएस)।  कर्णप्रयाग के पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह नेगी ने बुधवार को पंचाली में चार दिवसीय रंगीलो कौथिग मेले का उद्घाटन किया। उन्होंने मेले को प्राचीन संस्कृति के संरक्षण और मेलजोल का माध्यम बताया। कहा कि यह मेला उनके कार्यकाल में शुरू हुआ था और आज भी लोकप्रियता की ओर अग्रसर है।चार दिवसीय मेले के दौरान विभिन्न विभागों ने स्टॉल लगाकर ग्रामीणों को लाभकारी जानकारी प्रदान की। बुधवार को उद्घाटन समारोह में विभिन्न गांवों की महिला मंडलों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समां बांध दिया। राइंका पंचाली के छात्र-छात्राओं ने मुख्य अतिथि के स्वागत में गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने दाडमडाली-पंचाली मोटर मार्ग की क्षतिपूर्ति की मांग भी उठाई। गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय, श्रीनगर के उद्यान विशेषज्ञ डॉ. तेज प्रताप बिष्ट ने कास्तकारों को इंटीग्रेटेड फार्मिंग की ओर प्रेरित किया। मेले में क्षेत्र के पूर्व सैनिकों और उनकी वीरांगनाओं को भी सम्मानित किया गया। मौके पर मेला अध्यक्ष वीरेन्द्र लाल, मुकेश कंडारी, किशोर कोलखी, पदम सिंह, खीम सिंह, अबल सिंह, पूर्व क्षेपंस गमाली राम, प्रधान पुष्पा देवी, प्रधान गोर्वधन बरमोला, राकेश रावत, आनंद सिंह, कुंदन लाल, मदन भंडारी, यशोदा, आलम सिंह, चंद्र सिंह, चंदन सिंह आदि थे।


error: Share this page as it is...!!!!