डेली बस सेवा बंद होने से लोगों में रोष

चमोली। गैरसैंण -दिल्ली डेली रोडवेज बस सेवा गत एक माह से बंद होने से स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है। बस सेवा बंद होने से सीधे राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली जाने एवं वहां से आने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि रानीखेत डिपो की रोडवेज की बस शाम 4 बजे गैरसैंण से चल कर सुबह दिल्ली पहुंचती थी व वहां से शाम 7 बजे चल कर सुबह 8 बजे गैरसैंण पहुंच जाती थी जो सेवा स्थानीय सवारियों के साथ ही व्यापरियों को भी लाभकारी थी लेकिन गत एक माह से यह सेवा अचानक बंद कर दी गयी है जिससे राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली जाने व वहां से सीधे गैरसैंण आने वाले जरूरतमंदों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस बावत पूर्व विधायक प्रतिनिधि बलवीर कठैत का कहना है कि इस संबंध में क्षेत्रीय विधायक अनिल नौटियाल को अवगत करा दिया गया है यदि शीघ्र सेवा प्रारंभ न हुयी तो जनता के साथ आंदोलन के लिए विवश होना पड़ेगा।

शेयर करें..