गैरसैंण बजट सत्र में आने वालों के लिए आरटीपीसीआर जांच जरूरी
देहरादून। एक मार्च से भराड़ीसैंण (गैरसेंण) में आहुत होने वाले विधानसभा के बजट सत्र के लिए की जाने वाली सुरक्षा व्यवस्था तथा आनुसांगिक व्यवस्थाओं पर आज विस अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कोविड-19 महामारी में भराड़ीसैंण विधान सभा भवन में सत्र को भलीभांति चलाए जाने के लिए सभी अधिकारियों से सहयोग की अपेक्षा की। विधानसभा अध्यक्ष द्वारा भराड़ीसैंण विधानसभा परिसर में 1 मार्च को राज्यपाल के अभिभाषण को देखते हुए विधानसभा सचिवालय और पुलिस विभाग के अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाकचैबंद रखने के निर्देश दिए। उन्होंने सत्र के दौरान आवश्यक व्यवस्थाओं को भी जल्द से जल्द पूरा करने को कहा। पत्रकारों से बातचीत के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि विधायकों को अपने जिलों एवं क्षेत्रों में भराड़ीसैंण में सत्र से पहले कोरोना का आरटी पीसीआर टेस्ट कराना अनिवार्य होगा जिसका कि सत्र के दौरान टेस्ट की रिपोर्ट विधायकों द्वारा विधानसभा को देनी होगी। विधानसभा अध्यक्ष ने यह भी जानकारी दी की विधानसभा सत्र से जुड़े सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का भी आरटीपीसीआर टेस्ट होना आवश्यक है। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वह जिलों में व भराड़ीसैंण परिसर में उचित व्यवस्था करे। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि अधिकारियों एवं कर्मचारियों एसओपी का पालन करना होगा। कोविड-19 के दृष्टिगत इस बार बजट सत्र के दौरान दर्शक दीर्घा एवं अधिकारी दीर्घा में किसी व्यत्तिफ को प्रवेश पत्र जारी नहीं किया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि विधानसभा की कार्यवाही प्रिंट मीडिया को पीटीआई तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को एएनआई सूचना विभाग के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी। विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि कोविड के चलते मीडियाकर्मियों को सीमित मात्रा में ही सूचना विभाग द्वारा जारी की जाने वाली सूची के अनुसार ही सत्र के लिए पास आवंटित किए जाएंगे। विधानसभा परिसर में विधायकों के साथ आने वाले सहवर्ती का प्रवेश विधान सभा भवन में वर्जित किया गया है। राज्यपाल के अभिभाषण के समय सूचना विभाग द्वारा ही वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफ होगी। बजट सत्र के लिए मा0 सदस्यों द्वारा अभी तक 593 प्रश्न विधानसभा को प्राप्त हो चुके हैं। इस अवसर पर प्रमुख सचिव ओम प्रकाश, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, आईजी पुलिस नीरू गर्ग, सचिव स्वास्थ्य पीके पांडे, सचिव आईटीडीए अमित सिन्हा, सचिव बीएस मनराल, आईजी ए पी अंशुमान, डीजी सूचना विभाग एमएस बिष्ट, डीजी स्वास्थ्य अमिता उत्प्रेती, अपर सचिव प्रशासन प्रताप सिंह शाह, उत्तराखंड विधान सभा के प्रभारी सचिव मुकेश सिंघल मौजूद थे।