21/07/2024
गैर हाजिर मिले डॉक्टर और उपनल कर्मी
चम्पावत(आरएनएस)। सीमांत तामली के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात एक डॉक्टर और एक उपनल कर्मी गैर हाजिर मिले। एसडीएम के निरीक्षण में दोनों कर्मी अनुपस्थित पाए गए। दोनों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। चम्पावत के एसडीएम सदर सौरभ असवाल ने सीमांत तामली के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल में तैनात सीएचओ डॉ.अनुपम और एक अन्य उपनल कर्मी कमला जोशी अनुपस्थित मिले। अलबत्ता सुपरवाइजर संतोष कुमार और एएनएम प्रीति देवी अस्पताल में मौजूद मिली। एसडीएम ने अस्पताल की व्यवस्थाओं को लेकर वहां मौजूद कर्मचारियों से जानकारी ली। एसडीएम ने बताया कि दोनों अनुपस्थित कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।