गहरी खाई में गिरा स्कूटी सवार युवक

मसूरी।  पहाड़ों की रानी मसूरी में एक युवक स्कूटी सवार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पहुंची पुलिस और फायर सर्विस के जवान घटनास्थल पर पहुंचे। जहां उन्होंने गहरी खाई से स्कूटी सवार को बाहर निकाला। घायल युवक को 108 एम्बुलेंस के माध्यम से मैक्स अस्पताल भेजा गया। मसूरी एसएसआई गुमान सिंह नेगी ने बताया कि मसूरी के एक होटल में कार्यरत कर्मचारी 30 वर्षीय रतन शर्मा पुत्र यशपाल शर्मा निवासी जम्मू-कश्मीर हाल निवासी बार्लोगंज मसूरी कल शाम किराए पर स्कूटी लेकर घूमने के लिए टिहरी बाईपास रोड की ओर निकला था। इसी बीच अचानक उसकी स्कूटी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। जिसके बाद पुलिस और अग्निशमन दल के जवानों ने स्थानीय लोगों की मदद से युवक को गहरी खाई से निकाला। घायल के सिर पर गहरी चोट आई थी। जिसके बाद उसे इलाज के लिए मैक्स अस्पताल ले जाया गया है। होटल प्रबंधन को भी इस घटना की सूचना दे दी गई है।


Exit mobile version