गहने और नगदी की चोरी में दो किशोर पकड़े
ऋषिकेश। हरिपुरकला में दो किशोरों ने एक बंद घर में सेंध लगाकर जेवरात और नकदी साफ कर दी। आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने नाबालिगों से चोरी का सामान और नगदी बरामद करने के बाद उन्हें फिलहाल परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। चार्जशीट फाइल होने पर नाबालिगों को किशोर न्याय बोर्ड में काउंसलिंग के लिए भेजा जाएगा। रायवाला पुलिस के मुताबिक हरिपुरकला ग्रामसभा निवासी वेदपाल पुत्र रामचंद्र सिंह ने शिकायत में बताया कि वह शादी समारोह में शामिल होने गए थे। वापस लौटने पर उन्हें घर में कमरों का ताला खुला मिला। सामान बिखरा होने के साथ ही सोने की चेन, चार अंगूठी और आठ हजार रुपयये गायब थे। उन्होंने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मुआयना कर अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज किया। तहकीकात में पुलिस को वारदात में 16-16 साल के दो नाबालिगों की संलिप्तता का पता चला। थानाध्यक्ष कुलदीप पंत ने बताया कि नाबालिगों की पहचान होने के बाद उनसे चोरी किए गएगहने और रकम बरामद की गई। मौके पर परिजनों को बुलाकर उन्हें सुपुर्द किया गया। बताया कि चोरी के आरोपी नाबालिग पहले वेदपाल के यहां किराए पर रहते थे। उन्हें कमरों की चाबी के बारे में पहले से ही पता था। इससे पहले भी वह 15 हजार रुपये की चोरी कर चुके हैं। हालांकि, उस दौरान वेदपाल ने इसे नजर अंदाज किया। दूसरी घटना होने पर उन्होंने शिकायत देकर मुकदमा दर्ज कराया।