गडकरी ने बेसिक केयर एंबुलेंस को दिखाई हरी झंडी

सड़क हादसों पर अंकुश लगाने की कवायद

नई दिल्ली (आरएनएस)। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग एवं एमएसएमई मंत्री नितिन गडकरी और सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्य मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह ने बुधवार सुबह नई दिल्ली में राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के लिए 90 बेसिक केयर एंबुलेंसों को हरी झंडी दिखाई। इन राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में अंडमान-निकोबार द्वीप समूह, अरुणाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम, त्रिपुरा और उत्तराखंड हैं।
सड़क दुर्घटना के आंकड़ों के मुताबिक भारत में प्रतिदिन 415 मौतें होती हैं। अगर घायलों को दुर्घटना के तुरंत बाद बुनियादी चिकित्सा इलाज उपलब्ध करवाया जाए तो लगभग 40 फीसदी जिंदगियों को बचाया जा सकता है। गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को स्थिर करने में बुनियादी जीवन-रक्षक सहायता प्रणाली के साथ एंबुलेंस महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

error: Share this page as it is...!!!!