गधेरे में शव की सूचना पर पहुंची पुलिस, निकला गद्दा

बागेश्वर(आरएनएस)।  त्यूनरा के पास गधेरे में शव होने का वीडियो वायरल होने पर पुलिस पहुंची। मौके पर पुलिस को एक गद्दा मिला। रविवार की सुबह किसी व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर त्यूनरा के पास एक लाश होने की आशंका जताते हुए उसका वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। लोग फोन कर एक दूसरे से भी जानकारी लेने लगे। मौके पर लोगों की भीड़ जमा होने लगी। सूचना पर कोतवाल कैलाश नेगी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने जब नदी में जाकर देखा तो एक फोम का गद्दा निकला। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। यह गद्दा एक पत्थर पर अटका हुआ था। कोतवाल नेगी ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी को इस तरह की आशंका होती है तो वह बगैर पड़ताल किए सोशल मीडिया पर वीडियो व फोटो वायरल न करें, बल्कि इसकी सूचना पुलिस को 112 पर दें। पुलिस अपने स्तर से जांच करेगी।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version