गधेरे में बहे बागेश्वर के युवक का शव बरामद

चमोली। सोमवार को थराली के निकट लोल्टी गधेरे में बहे जिला सहकारी बैंक चमोली की थराली शाखा में कैशियर के पद पर कार्यरत युवक का शव 25 घंटे बाद बैनोली गांव के पास से बरामद हो गया हैं। बता दें कि सोमवार सुबह करीब पौने नौ बजे लोल्टी गधेरे में को-ऑपरेटिव बैंक थराली में कैशियर के पद पर कार्यरत शुभम (25) पुत्र हरगोविंद आर्य जो कि अपने घर बैजनाथ गरुड़ जिला बागेश्वर से आ रहा था बाइक सहित गधेरे में बह गया था। शुभम की बाइक सोमवार को ही सडक़ से करीब 200 मीटर की दूरी पर बरामद हो गई थी, किंतु उसका पता काफी खोजबीन के बाद भी नहीं मिल पाया था। सोमवार देर शाम से एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम भी सर्च अभियान चला रही थी। मंगलवार सुबह बैनोली गांव के ग्रामीणों ने पानी की टंकी के निकट युवक का शव देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने एसडीआरएफ और एनडीआरफ के जवानों के सहयोग से शव को गधेरे से बाहर निकाल दिया। थराली के थाना प्रभारी डीएस पंवार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं। कैशियर के परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं। इस घटना से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई हैं।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version