गांव में चरस उगाकर बेचने पहुंचा तस्कर गिरफ्तार
ऋषिकेश(आरएनएस)। उत्तरकाशी के श्रीगांव में चरस की खेती कर उसे बेचने के लिए ऋषिकेश पहुंचे एक व्यक्ति को एसटीएफ ने दबोच लिया। आरोपी के लोडर वाहन की तलाशी में एसटीएफ को डेढ़ लाख रुपये की चरस बरामद हुई। एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर तस्करी में प्रयुक्त लोडर को पुलिस ने सीज कर दिया है। एसटीएफ (एएनटीएफ) के उपनिरीक्षक सत्येंद्र सिंह के मुताबिक वह टीम के साथ देहरादून से इनामी बदमाशों की धरपकड़ को निकले थे। भानियावाला में मुखबिर ने लोडर वाहन से एक युवक के चरस की खेप लेकर ऋषिकेश पहुंचने की सूचना दी। फौरन वह टीम के साथ रवाना हुए और बस अड्डा चौकी प्रभारी नवीन डंगवाल के साथ वाहन की तलाश शुरू की। यात्रा बस अड्डे के पास उन्हें संबंधित वाहन दिखा, तो सवार युवक को दबोच लिया। तलाशी लेने पर वाहन से डेढ़ किलो चरस बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी की पहचान प्रह्लाद लाल पुत्र दीनदयाल निवासी ग्राम श्रीगांव धौंत्री, उत्तरकाशी के रूप में हुई। आरोपी ने बताया कि यह चरस उसने गांव में ही तैयार की। इससे पहले भी वह ऋषिकेश में अनजान शख्स को चरस बेच चुका है। दोबारा उसी के लिए खेप लेकर पहुंचा था। उपनिरीक्षक ने बताया कि पेशी के बाद कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।