गांव में बस देख खुशी से झूमे ग्रामीण

चमोली। गूमड़ लगा-गरुड़ मोटर मार्ग पर बस के ट्रायल के दौरान गांव में गाड़ी आती देख ग्रामीण इस कदर खुश हो गए कि उन्होंने बस के चालक एवं परिचालक का गला फूल मालाओं से भर दिया। दरअसल रविवार को थराली-कुराड़ मोटर सड़क के द्वितीय चरण का कार्य पूर्ण हो जाने पर कार्यदाई एजेंसी पीएमजीएसवाई ने इस सड़क पर बस का ट्रायल किया। गांव में बस आती देख ग्रामीणों की खुशियों का ठिकाना न रहा। गरुड की प्रधान अनीता देवी ने बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान कुराड़ के क्षेत्र पंचायत सदस्य भास्कर पांडेय ने कहा कि मार्ग के बन जाने से आधा दर्जन से अधिक गांवों की आबादी को सड़क सुविधाओं का लाभ मिलेगा। ये गांव सड़क सुविधाओं से वंचित थे। इस दौरान गढ़वाल सांसद के प्रतिनिधि हरीश जोशी ने बताया कि लगभग तीन किलोमीटर की लंबाई के इस मार्ग को बनाने में 1.96 लाख रुपए खर्च हुए है।